Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

541. बोधगया के महाबोधी वृक्ष को क्षति पहुँचाने वाला शासक था?

  • (A) ग्रहवर्मन
  • (B) हर्षवर्द्धन
  • (C) शशांक
  • (D) राज्यवर्द्धन

ADVERTISEMENT

542. 'ओदन्तपुर' शिक्षा केन्द्र निम्न में से किस राज्य में अवस्थित था ?

  • (A) बंगाल
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) बिहार
  • (D) गुजरात

543. पालवंश के संस्थापक थे?

  • (A) धर्मपाल
  • (B) गोपाल
  • (C) देवपाल
  • (D) उपर्युक्त कोई नहीं

544. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक था?

  • (A) धर्मपाल
  • (B) देवपाल
  • (C) गोपाल
  • (D) महिपाल

545. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किस वंश के शासक ने किया था ?

  • (A) गुप्तवंश
  • (B) मौर्य वंश
  • (C) पाल वंश
  • (D) परवर्तीगुप्त वंश

546. आधुनिक बिहार के किस जिले में विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थित था?

  • (A) नालंदा
  • (B) पटना
  • (C) गया
  • (D) भागलपुर

ADVERTISEMENT

547. नालंदा महाविहार को आर्थिक अनुदान देनेवाला शासक था?

  • (A) हर्ष, धर्मपाल एवं देवपाल
  • (B) हर्ष एवं धर्मपाल
  • (C) हर्ष एवं देवपाल
  • (D) धर्मपाल एवं देवपाल

548. मुंगेर (बिहार) को अपनी राजधानी बनानेवाला पाल शासक था?

  • (A) धर्मपाल
  • (B) देवपाल
  • (C) रामपाल
  • (D) गोपाल

549. पालशासकों द्वारा बौद्ध धर्म के किस संप्रदाय को विशेष प्रोत्साहन दिया गया ?

  • (A) महायान
  • (B) वज्रयान
  • (C) हीनयान
  • (D) उपर्युक्त सभी

550. किस शासक के काल में शैलेन्द्र वंश के शासक ने नालंदा में एक बौद्ध मठ का स्थापना करवाया था ?

  • (A) गोपाल
  • (B) धर्मपाल
  • (C) देवपाल
  • (D) महिपाल

551. नालंदा विश्वविद्यालय के खर्च के लिए किसने 200 गाँवों को दान में दिया?

  • (A) धर्मपाल
  • (B) देवपाल
  • (C) नयपाल
  • (D) गोपाल

552. किस शासक ने ओंदतपुरी (बिहार शरीफ) में बौद्ध विहार की स्थापना करवाया था ?

  • (A) गोपाल
  • (B) धर्मपाल
  • (C) देवपाल
  • (D) नयपाल

ADVERTISEMENT

553. किस काल में कांसे की मूर्तियों की निर्माण की एक उन्नत शैली का विकास बिहार में हुआ था?

  • (A) गुप्त काल
  • (B) मौर्य काल
  • (C) शुंग काल
  • (D) पालयुग

554. बिहार में पालयुग में कास्य से निर्मित मूर्ति की एक उन्नत शैली का विकास हुआ कांस्य मूर्तियों के निर्माण की इस शैली में निर्णायक देन थी?

  • (A) जमला एवं हथग्रीव की
  • (B) धीमन एवं विठपाल की
  • (C) बुद्धगुप्त एवं सुग्रीव की
  • (D) उपर्युक्त सभी की

555. पालकालीन कास्य मूर्ति कलाकार धीमन एवं विट्ठपाल कहाँ के निवासी थे ?

  • (A) पटना
  • (B) मुंगेर
  • (C) नालंदा
  • (D) गया

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook