Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

481. मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किया था?

  • (A) देवभूति ने
  • (B) अग्निमित्र ने
  • (C) पुष्यमित्र ने
  • (D) वासुदेव

ADVERTISEMENT

482. शुंग वंश के पतन के बाद मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ ?

  • (A) कुषाण वंश
  • (B) लिच्छवी
  • (C) काण्व वंश
  • (D) गुप्त वंश

483. काण्व वंश का संस्थापक था?

  • (A) देवभूति
  • (B) पुष्यमित्र
  • (C) अग्निमित्र
  • (D) वसुदेव

484. काण्व वंश की सत्ता समाप्त की?

  • (A) आंध्र सातवाहनों ने
  • (B) गुप्तों ने
  • (C) कुषाणों ने
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

485. काण्व वंश के उपरांत पाटलिपुत्र पर कुछ समय के लिए किस वंश के राजाओं ने शासन किया?

  • (A) शुत्र वंश
  • (B) मित्र वंश
  • (C) वाकाटक वंश
  • (D) गोत्र वंश

486. शुंग कला के उत्कृष्ट नमूने बिहार के किस स्थान से प्राप्त होते हैं?

  • (A) कैमूर
  • (B) समस्तीपुर
  • (C) बोध गया
  • (D) सीवान

ADVERTISEMENT

487. कनिष्क ने पाटलिपुत्र के किस बौद्ध विद्वान को अपने दरबार में प्रश्रय दिया था?

  • (A) मथर
  • (B) वसुमित्र
  • (C) पार्श्व
  • (D) अश्वघोष

488. मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही?

  • (A) हर्यक, शिशुनाग, नंद, मौर्य, शुंग, काण्व
  • (B) हर्यक, शिशुनाग, नंद, मौर्य, काण्व, शुंग
  • (C) काण्व, हर्यक, शिशुनाग, नंद, मौर्य, शुंग
  • (D) शिशुनाग, हर्यक, नंद, मौर्य, शुंग, काण्व

489. शुंग वंश की राजधानी थी ?

  • (A) स्यालकोट
  • (B) राजगृह
  • (C) मथुरा
  • (D) पाटलिपुत्र

490. काण्व वंश की राजधानी थी?

  • (A) उज्जैन
  • (B) पाटलिपुत्र
  • (C) कन्नौज
  • (D) प्रतिष्ठान

491. कलिंग शासक खारवेल ने मगध पर आक्रमण किया था?

  • (A) पहली शताब्दी ई० पू० के अंत में
  • (B) दूसरी शताब्दी ई० पू० के अन्त में
  • (C) पहली शताब्दी ई० के अन्त में
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

492. कलिंग नरेश खारवेल ने कहाँ से कीमती उपहार प्राप्त किया था?

  • (A) अंग एवं मगध
  • (B) विदेह एवं शाक्य
  • (C) अंग एवं विदेह
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

ADVERTISEMENT

493. कुषाण साम्राज्य के पतन के उपरांत संभवतः मगध पर शासन रहा ?

  • (A) सातवाहनों का
  • (B) लिच्छवियों का
  • (C) चेदियों का
  • (D) मित्रों का

494. गार्गी सहिंता में पाटलिपुत्र पर यवनों के आक्रमण का उल्लेख है। यह आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ ?

  • (A) चंद्रगुप्त द्वितीय
  • (B) वसुदेव
  • (C) पुष्यमित्र शुंग
  • (D) धनानंद

495. सुप्रसिद्ध बौद्ध विद्वान अश्वघोष को प्रश्रय देने वाला शासक था?

  • (A) अशोक
  • (B) कनिष्क
  • (C) हर्षवर्द्धन
  • (D) देवपाल

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook