General Awareness In Hindi - General Awareness
सामान्य जागरूकता के सवाल का संग्रह जो की सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
General Awareness GK - General Knowledge Questions
131. वर्ल्ड टॉयलेट डे (World Toilet Day) कब मनाया जाता है ?
- (A) 10 नवंबर
- (B) 15 नवंबर
- (C) 19 नवंबर
- (D) 24 नवंबर
132. विश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day) किस वर्ष में स्थापित (Established) किया गया था ?
- (A) 1920
- (B) 1956
- (C) 1972
- (D) 1996
133. भारतीय वायु सेना दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 8 अक्टूबर
- (B) 10 जनवरी
- (C) 12 मार्च
- (D) 15 अक्टूबर
134. हाल ही में किस भारतीय महिला पहलवान ने हरियाणा के खेल और युवा विभाग में उपनिदेशक पद से इस्तीफा दे दिया ?
- (A) बबीता फोगाट
- (B) गीता फोगाट
- (C) रितु फोगाट
- (D) प्रियंका फोगाट
135. केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से कितने फीसदी जनता के साथ सिनेमाघर खोलने की इजाजत दे दी है ?
- (A) 20 फीसदी
- (B) 50 फीसदी
- (C) 70 फीसदी
- (D) 40 फीसदी
136. यूजीसी ने हाल ही में देश के कितने विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है ?
- (A) 20
- (B) 22
- (C) 23
- (D) 24
137. हाल ही में अमेरिका के किस मशहूर सिंगर का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ?
- (A) जॉनी नैश
- (B) टाटा यंग
- (C) आर केली
- (D) टेलर स्विफ्ट
138. केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे RBI का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है ?
- (A) राहुल सचदेवा
- (B) अमिताभ चौधरी
- (C) हसमुख अधिया
- (D) एम. राजेश्वर राव
139. केंद्र सरकार ने तीन प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और किसको एमपीसी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है ?
- (A) शशांक भिडे
- (B) अर्जुन सचदेवा
- (C) नरेंद्र जाधव
- (D) रघुराम राजन
140. हाल ही में किस देश ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल जिरकॉन का सफल परीक्षण किया है ?
- (A) नेपाल
- (B) चीन
- (C) भारत
- (D) रूस