World GK In Hindi - World GK - World GK Questions

आज कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि सभी परीक्षाओं में World GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ कई विषयों के बारे में दुनिया भर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके World GK ज्ञान के लिए बहुत जरूरी है। विश्व से संबंधित वो सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते है।

विश्व जीके | विश्व सामान्य ज्ञान | World GK Quiz

496. महासागर अथवा झील की सबसे निम्न स्तर को इनमें से क्या कहा जाता है ?

  • (A) नेरिटिक
  • (B) बेन्थिक
  • (C) पेलाजिक
  • (D) ड़िमरसल

ADVERTISEMENT

497. कोमोडो नेशनल पार्क कहाँ पर है ?

  • (A) वेस्ट इडीज
  • (B) इंडोनेशिया
  • (C) ग्रीनलॅंड
  • (D) चिली

498. इनमें से कौन सा वर्तमान देश अरियाना में भी शामिल हुआ था ?

  • (A) इजराइल
  • (B) अफ़ग़ानिस्तान
  • (C) कनाडा
  • (D) ऑस्ट्रेलिया

499. कहां पर मिलवाकी गर्त इनमें से उपस्थित है ?

  • (A) पुएर्तो रिको ट्रेंच
  • (B) हिकुरंगी ट्रेंच
  • (C) मनिला ट्रेंच
  • (D) केमैन गर्त

500. इनमें से कौन सी वायु के कारण यूरोप के अंदर तापमान अपेक्षाकृत गर्म रहते हैं ?

  • (A) फोएह्न
  • (B) बर्गविंड
  • (C) जोंडा
  • (D) चिनूक

501. अफ्रीका के अंदर सबसे अधिक आबादी वाला देश इनमें से कौन सा है ?

  • (A) नाइजर
  • (B) मिस्र
  • (C) नाइजीरिया
  • (D) अल्जीरिया

ADVERTISEMENT

502. फ़ेडरेटेड स्टेट्स ऑफ़ माइक्रोनेशिया कौन से स्थान पर उपस्थित है ?

  • (A) हिन्द महासागर
  • (B) पश्चिमी प्रशांत महासागर
  • (C) अटलांटिक महासागर
  • (D) अरब सागर

503. अस्थेनोस्फीयर कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) समतापमंडल के ऊपर
  • (B) आयनमंडल के नीचे
  • (C) स्थलमंडल के नीचे
  • (D) स्थलमंडल के ऊपर

504. संसार का सबसे अधिक प्राकृतिक गैस का भंडार इनमें से कौन से देश के अंदर उपस्थित है ?

  • (A) चीन
  • (B) अमेरिका
  • (C) रूस
  • (D) ऑस्ट्रेलिया

505. इनमें से संसार की सबसे बड़ी उष्णकटिबंधीय झील कौन सी है ?

  • (A) विक्टोरिया
  • (B) किवू झील
  • (C) मलावी
  • (D) तुरकाना झील

506. चंद्रमा पर उतरने वाले प्रथम व्यक्ति का क्या नाम है ?

  • (A) नील आर्मस्ट्रांग
  • (B) यूरी गागरिन
  • (C) बछेन्द्री पाल
  • (D) राकेश शर्मा

507. वायुयान से उड़ान भरने वाले विश्व के प्रथम व्यक्ति का क्या नाम है ?

  • (A) क्लीमेंट ऐटली
  • (B) राइट बन्धु
  • (C) प्लेटो
  • (D) राकेश शर्मा

ADVERTISEMENT

508. संसार का पहला नगर जिसके ऊपर परमाणु बम गिराया गया था ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) हिरोशिमा
  • (C) लाओश
  • (D) अन्य

509. कहॉ पर द बकिंघम पॅलेस स्थित है ?

  • (A) जापान
  • (B) इंग्लेंड
  • (C) भारत
  • (D) पाकिस्तान

510. इनमें से किस को विश्व का कहवा पत्तन कहा जाता है ?

  • (A) ब्यूनस आयर्स
  • (B) सैंटोस
  • (C) साओपालो
  • (D) इनमें से कोई नहीं

GK Of World In Hindi - विश्व से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - World Knowledge In Hindi

विश्व में प्रथम GK देशों की संसद GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook