Pen Drive क्या है ?

पेन ड्राइव एक पोर्टेबल यूनिवर्सल सीरियल बस (यूएसबी) फ्लैश मेमोरी डिवाइस है जिससे कम्प्यूटर से ऑडियो, वीडियो और डेटा फ़ाइलों को संग्रहित और स्थानांतरित किया जाता है।

यह छोटे की रिंग के आकर का होता है तथा आसानी से यू एस बी संगत प्रणालियों के बीच फाइलों के स्थानांतरण तथा संग्रहण करने के लिए उपयोग होता है ।

यह भिन्न-भिन्न क्षमताओं में उपलब्ध है । इसे पीसी के USB पोर्ट में लगाकर(Plug) उपयोग किया जाता है । इसे फ्लैश ड्राइव भी कहते हैं । यह ई-ई मेमोरी का एक उदाहरण है ।

एक पेन ड्राइव में आमतौर पर एक बड़ी भंडारण क्षमता(storage capacity ) होती है और त्वरित(quick) डेटा स्थानान्तरण( data transfers) प्रदान करता है।

यहाँ पढ़े कंप्यूटर से सम्बन्धित और भी Topics :-