UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

616. उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत का पहला पुल कहां पर और किसके द्वारा बनवाया गया?

  • (A) इलाहाबाद में गंगा नदी पर (अकबर द्वारा)
  • (B) लखनऊ में गोमती नदी पर (जेसप कम्पनी द्वारा)
  • (C) आगरा में यमुना नदी पर (मुगल बादशाह द्वारा)
  • (D) मथुरा में यमुना नदी पर (अंग्रेजो द्वारा)

ADVERTISEMENT

617. उत्तर प्रदेश की सबसे विशाल शैक्षिक परिक्षा आयोजित करने वाली संस्था का नाम बताइये?

  • (A) केन्द्रीय परीक्षा बोर्ड समिति, इलाहाबाद
  • (B) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, इलाहाबाद
  • (C) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद
  • (D) अवर सेवा चयन परिषद, इलाहाबाद

618. धातु का प्रयोग मानव ने किस युग में सीखा ?

  • (A) ताम्र युग
  • (B) पूर्व पाषाण युग
  • (C) उत्तर पाषाण युग
  • (D) किसी में नहीं

619. सर्वप्रथम मानव ने किस धातु का प्रयोग करना शुरु किया?

  • (A) तांबा
  • (B) लोहा
  • (C) सोना
  • (D) जस्ता

620. छठी शताब्दी में वर्तमान उत्तर प्रदेश में कितने महाजनपद थे?

  • (A) 8
  • (B) 15
  • (C) 19
  • (D) 11

621. मौर्य वंश का संस्थापक कौन था?

  • (A) अशोक
  • (B) बिन्दुसार
  • (C) वृहद्रथ
  • (D) चन्द्रगुप्त मौर्य

ADVERTISEMENT

622. पुष्यमित्र शुंग द्वारा किये गए अश्वमेध यज्ञों का विवरण किस लेख में मिलता है?

  • (A) इलाहबाद लेख
  • (B) सारनाथ लेख
  • (C) मथुरा लेख
  • (D) अयोध्या लेख

623. गुप्त सम्राट समुद्रगुप्त की दिग्विजयों का विवरन प्रदेश के किस लेख में मिलता हैं?

  • (A) इलाहाबाद लेख
  • (B) कालसी लेख
  • (C) अयोध्या लेख
  • (D) किसी से नहीं

624. 1857 ई के स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भ उत्तर प्रदेश के किस नगर से और कब हुआ?

  • (A) आगरा, 15 अगस्त
  • (B) मेरठ, 10 मई
  • (C) लखनऊ, 10मई
  • (D) कानपुर, 12 मई

625. दिल्ली डिवीजन उत्तर-पश्चिमी प्रदेश से किस सन में अलग किया गया?

  • (A) 1857
  • (B) 1858
  • (C) 1865
  • (D) 1950

626. सन 1858 में उत्तर प्रदेश की राजधानी आगरा से किस नगर में स्थानान्तरित कर दी गई?

  • (A) इलाहाबाद
  • (B) बनारस
  • (C) अवध
  • (D) मथुरा

627. निम्नलिखित में से कौनसा घराना नृत्य संस्कृति से सम्बन्धित है?

  • (A) आगरा घराना
  • (B) ख्याल और बाज लखनऊ
  • (C) बनारसी राजघराना
  • (D) रामपुर दरबार

ADVERTISEMENT

628. प्रतिवर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है ?

  • (A) गढमुक्तेश्वर में
  • (B) फतेहपुर सीकरी में
  • (C) कलियार में
  • (D) देवा शरीफ में

629. लोक नृत्य 'राहुला' का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र से है?

  • (A) बुन्देलखण्ड क्षेत्र से
  • (B) पूर्वी क्षेत्र से
  • (C) पश्चिमी क्षेत्र से
  • (D) मध्य क्षेत्र से

630. प्रमुख लोकनृत्य (Folk Dance) चरकुला निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का है?

  • (A) बुन्देलखण्ड
  • (B) अवध
  • (C) बृजभूमि
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook