UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

466. उत्तर प्रदेश का निम्न में से कौनसा जिला तराई के क्षेत्र के अन्तर्गत नहीं आता है?

  • (A) फैजाबाद
  • (B) सहारनपुर
  • (C) पीलीभीत
  • (D) गोरखपुर

ADVERTISEMENT

467. उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग की स्थापना कब की गई?

  • (A) 12 अप्रैल,1920
  • (B) 4 जनवरी, 1920
  • (C) 14 मार्च,1920
  • (D) 1 मई,1920

468. उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग से उद्यान एवं फल उपयोग विभाग को कब अलग किया गया?

  • (A) अप्रैल 1979
  • (B) अप्रैल 1974
  • (C) मई 1974
  • (D) जून 1975

469. सम्पूर्ण देश का कितने प्रतिशत चावल उत्तर प्रदेश में पैदा किया जाता है?

  • (A) 10. 62%
  • (B) 12. 77%
  • (C) 13. 90%
  • (D) 12. 70%

470. उत्तर प्रदेश में देश के कुल उत्पादन का लगभग कितने प्रतिशत गन्ने का उत्पादन किया जाता है?

  • (A) 45%
  • (B) 60%
  • (C) 65%
  • (D) 70%

471. उत्तर प्रदेश में लखनऊ में स्थित 'बीज परीक्षण प्रयोगशाला' में बीज-परीक्षण का कार्य कब शुरू किया गया?

  • (A) 1982-83
  • (B) 1993-94
  • (C) 1992-93
  • (D) 1980-81

ADVERTISEMENT

472. कृषि संबंधी जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश के ब्यूरो द्वारा कौनसी मासिक पत्रिका चलाई गई?

  • (A) पशुपालन और गेहूं उत्पादन
  • (B) सिंचाई और कृषि
  • (C) कृषि और उर्वरक
  • (D) कृषि और पशुपालन

473. उत्तर प्रदेश भारत के कुल गेहूं उत्पादन का कितना भाग उत्पादित करता है?

  • (A) 15-20%
  • (B) 30-35%
  • (C) 20-30%
  • (D) 35-40%

474. उत्तर प्रदेश में कुओं और नलकूपों द्वारा लगभग कितने प्रतिशत भूमि की सिंचाई की जाती है?

  • (A) 55%
  • (B) 60%
  • (C) 66%
  • (D) 70%

475. उत्तर प्रदेश में पक्के कुओं की संख्या लगभग कितनी है?

  • (A) 7,30,000
  • (B) 90,000
  • (C) 4,90,000
  • (D) 3,30,000

476. उत्तर प्रदेश में निजी नलकूपों की संख्या लगभग कितनी है?

  • (A) 9,80,000
  • (B) 6,67,000
  • (C) 8,51,000
  • (D) 8,57,000

477. उत्तर प्रदेश के गंगा-यमुना दोआब तथा यमुना के पश्चिमी क्षेत्र के लगभग कितने हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि होती है?

  • (A) 55.3 लाख हेक्टेयर
  • (B) 46.3 लाख हेक्टेयर
  • (C) 50.2 लाख हेक्टेयर
  • (D) 40.5 लाख हेक्टेयर

ADVERTISEMENT

478. उत्तर प्रदेश की 'आगरा नहर' ओखला के पास किस नदी से निकाली गई है?

  • (A) गंगा
  • (B) यमुना
  • (C) शारदा
  • (D) रामगंगा

479. गंगा नदी में पाई जाने वाली डाल्फिन मछली को किस अभयारण्य में देखा जा सकता है?

  • (A) मोतीचूर अभयारण्य
  • (B) रामपुर अभयारण्य
  • (C) रानीपुर अभयारण्य
  • (D) चन्द्रप्रभा अभयारण्य

480. 'रानीपुर अभयारण्य' उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

  • (A) उन्नाव जिले में
  • (B) मेरठ जिले में
  • (C) बहराइच जिले में
  • (D) इलाहाबाद जिले में

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook