Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

61. बच्चों का प्रथम अध्यापक कौन होता है ?

  • (A) उनका अपना चेतन मन
  • (B) उनका पर्यावरण
  • (C) उनके मां-बाप
  • (D) अध्यापक

ADVERTISEMENT

62. शिक्षण का कार्य ?

  • (A) हर व्यक्ति कर सकता है
  • (B) हर व्यक्ति के वश का नहीं
  • (C) पढ़ा-लिखा व्यक्ति कर सकता है
  • (D) बहुत-से शिक्षक भी नहीं कर पाते

63. सीखने का मुख्य तत्त्व है ?

  • (A) सीखने की इच्छा
  • (B) अनुकूल परिवेश
  • (C) प्रेरणा
  • (D) ये सभी

64. अच्छे शिक्षक को किसका ज्ञान होना चाहिए ?

  • (A) शिक्षा मनोविज्ञान
  • (B) बाल मनोविज्ञान
  • (C) व्यावहारिक मनोविज्ञान
  • (D) ये सभी

65. डेवी के अनुसार शिक्षा एक ?

  • (A) सामाजिक आवश्यकता है
  • (B) वैयक्तिक आवश्यकता है
  • (C) मनोवैज्ञानिक आवश्यकता है
  • (D) सैद्धान्तिक आवश्यकता है

66. खेल के माध्यम से शिक्षा ?

  • (A) मनोवैज्ञानिक है
  • (B) अमनोवैज्ञानिक है
  • (C) रचनात्मक प्रवृत्ति को दबाती है
  • (D) समूह प्रवृत्ति को दबाती है

ADVERTISEMENT

67. शिक्षा की खेल विधि का अर्थ है ?

  • (A) खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा
  • (B) खेल क्रियाओं द्वारा मनोरंजन
  • (C) खेल की शिक्षा
  • (D) क्रियाशीलता पर जोर

68. पाठ-योजना तभी सही बन सकेगी जब शिक्षक को ?

  • (A) छात्रों के पूर्व ज्ञान का पता हो
  • (B) विभिन्न शिक्षण विधियों का ज्ञान हो
  • (C) शिक्षण सिद्धान्तों का ज्ञान हो
  • (D) ये सभी

69. अभ्यास से क्या होता है ?

  • (A) ज्ञान प्राप्त होता है
  • (B) ज्ञानेन्द्रीयों का प्रशिक्षण होता है
  • (C) याद होता है
  • (D) गृह-कार्य नियमित करने की आदत पड़ती है

70. छात्रों के आवेगों का दमन करने से सम्भतः ?

  • (A) वे अनुशासन मानने लगते हैं
  • (B) उनमें विद्रोह भावना पनपने लगती है
  • (C) उनकी सृजनात्मक शक्ति कुंठित हो जाती है
  • (D) B और C दोनों

71. शिक्षा में प्रयोजनवाद की विचारधारा का प्रवर्तक कौन था ?

  • (A) किलपैट्रिक
  • (B) पेस्टालॉजी
  • (C) विलियम जेम्स
  • (D) जॉन डीवी

72. शिक्षण की डाल्टन विधि आरम्भ करने का श्रेय किसे है ?

  • (A) डा. डाल्टन
  • (B) पार्कहर्स्ट
  • (C) किलपैट्रिक
  • (D) पेस्टालॉजी

ADVERTISEMENT

73. शिक्षा मनोविज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ?

  • (A) हर्बर्ट
  • (B) स्पेन्सर
  • (C) पेस्टालॉजी
  • (D) डीवी

74. "बच्चों के लिए सबसे उत्तम शिक्षक वह है, जो स्वयं बालक जैसा हो ।" यह कथन किसका है ?

  • (A) मेंकेन
  • (B) अरस्तु
  • (C) रूसो
  • (D) जॉन लाक

75. कक्षा में सम्प्रेषण की सबसे शक्तिशाली बाधा है ?

  • (A) बाहरी हस्तक्षेप
  • (B) शिक्षण सामग्री का आभाव
  • (C) शिक्षक के स्तर पर भ्रांति
  • (D) कक्षा में शोरगुल

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook