Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

31. शिशुओं के लिए शिशुशाला में आवश्यक है ?

  • (A) खेल के अवसर प्रदान करना
  • (B) सामान्य ज्ञान देना
  • (C) भाषा पढ़ाना
  • (D) कहानियों सुनाना

ADVERTISEMENT

32. एक अच्छी पाठ्य-पुस्तक वह है जो अन्य विशेषताओं के अतिरिक्त अनिवार्य रूप से सम्मिलित करती है ?

  • (A) परीक्षकों का निर्देश
  • (B) गृहकार्य के अभ्यास
  • (C) शिक्षकों को निर्देश
  • (D) प्रकरणों की सूचि बहुत-से

33. वर्तमान समय में प्राइमरी शिक्षा की दुर्दशा का मुख्य कारण है ?

  • (A) एकाकी परिवार
  • (B) छात्रों का दूरदर्शन में अधिक समय व्यतीत करना
  • (C) गाइड पुस्तकों पर भरोसा
  • (D) शिक्षक-छात्र का विषम अनुपात

34. सभी बच्चों की एक ही समस्या है तो आप उनकी समस्या का समाधन करते हैं ?

  • (A) एक-एक करके
  • (B) सामूहिक ढंग से
  • (C) पहले छोटे बच्चों का
  • (D) पहले बड़े बच्चों का

35. जो आपकी सही आलोचना करता है तो उसके साथ आपका व्यवहार अपेक्षित होगा ?

  • (A) एक मित्र के रूप में
  • (B) एक मुर्ख के रूप में
  • (C) एक आलोचना के रूप में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

36. एक प्रभावी अध्यापक के लिए आवश्यक नहीं मानते हैं ?

  • (A) केवल दण्ड देने वाला हो
  • (B) वह विषय को रोचक बनाता हो
  • (C) सृजनशील हो
  • (D) वह उत्तम वक्त हो

ADVERTISEMENT

37. प्रभावी संप्रेषण संभव हो सकता है ?

  • (A) श्रोता के स्तर को जानकर
  • (B) आपके उचित शब्द प्रयोग से
  • (C) आपके विस्तृत ज्ञान से
  • (D) जोर से बोलकर

38. नैतिक शिक्षा का उत्तरदायित्व होना चाहिए ?

  • (A) स्कूल के ऊपर
  • (B) समाज के ऊपर
  • (C) अभिभावक के ऊपर
  • (D) धर्म गुरु के ऊपर

39. छोटे बच्चों की शिक्षा देना जरूरी है परन्तु उनके ऊपर किस प्रकार का बोझ अपेक्षित नहीं है ?

  • (A) लिखने का बोझ
  • (B) पढ़ने का बोझ
  • (C) गृहकार्य का बोझ
  • (D) विद्यालय जाने का बोझ

40. जब आपके छात्र उन्नति करते हैं तो आप महसूस करते हैं ?

  • (A) आत्मसंतोष की भावना
  • (B) प्रसन्नता की भावना
  • (C) ईर्ष्या की भावना
  • (D) आत्मग्लानि की भावना

41. शिक्षा के माध्यम से कल्याण होता है ?

  • (A) समाज के सभी वर्गों का
  • (B) आदर्श परिवार का
  • (C) मनुष्य के व्यक्तित्व का
  • (D) छात्र व छात्राओं का

42. एक अध्यापक के रूप में आप प्राथमिकता देंगे ?

  • (A) विज्ञान विषयों को
  • (B) वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं विचार को
  • (C) उच्च विचारों को
  • (D) आस्था को

ADVERTISEMENT

43. आपके अध्यापन करते समय यदि कोई छात्र आपकी त्रुटियों की ओर संकेत करती है तो आप ?

  • (A) छात्रा को कक्षा के बाद मिलने के लिए कहेंगी
  • (B) छात्रा को चुप रहने के लिए कहेंगी
  • (C) स्वीकार कर लेंगी
  • (D) दूसरे दिन अच्छी तैयारी करके जायेंगी

44. आपको मालूम हुआ है कि आपके प्रधानाचार्य संस्था में कुछ गलत कार्य कर रहे हैं तो आप ?

  • (A) उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे
  • (B) उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे
  • (C) उस तरफ से अनदेखी करेंगे
  • (D) साथियों से परामर्श करके ही कोई निर्णय लेंगे

45. प्रौढ़ शिक्षा किन व्यक्तियों के अधिकार में होनी चाहिए ?

  • (A) सरकार के हाथ में
  • (B) शिक्षित व्यक्तियों के हाथ में
  • (C) गैर-सरकारी समितियों के हाथ में
  • (D) उपरोक्त सभी के हाथ में

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook