Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

16. अध्यापक की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है ?

  • (A) परीक्षाफल के अनुसार पदोन्नति देकर
  • (B) कड़े स्कूल प्रशासन द्वारा
  • (C) अध्यापक के कार्यों की सराहना करके
  • (D) अच्छा वेतन देकर

ADVERTISEMENT

17. शिक्षा शक्ति एवं सत्ता का स्त्रोत है ?

  • (A) महिलाओं के लिए
  • (B) पिछड़ों के लिए
  • (C) बालकों के लिए
  • (D) A और B दोनों

18. भारत में शिक्षित बेरोजगारी का प्रमुख कारण है ?

  • (A) सरकार की रोजगारी के लिए ठोस नीति का न होना
  • (B) शिक्षा का व्यापक प्रसार
  • (C) उद्देश्यहीन शिक्षा
  • (D) घटिया स्तर की शिक्षा

19. हमे शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए क्योंकि शिक्षा ?

  • (A) व्यक्ति को विद्वान बनाती है
  • (B) व्यक्ति को स्वावलम्बी बनाती है
  • (C) व्यक्ति को अर्थोपार्जन योग्य बनाती है
  • (D) ये सभी

20. किस प्रकार का कक्षा नेतृत्व सबसे उत्तम माना गया है ?

  • (A) प्रभुत्ववादी
  • (B) सभी का मिलाजुला रूप
  • (C) लोकतांत्रिक
  • (D) प्रयोजनवादी

21. अभिभावक मुलाकात दिवस की सबसे अधिक आवश्यकता पड़ती है ?

  • (A) प्राइमरी कक्षाओं में
  • (B) माध्यमिक कक्षाओं में
  • (C) सेकेण्ड्री कक्षाओं में
  • (D) कॉलेजों में

ADVERTISEMENT

22. ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान का लक्ष्य होना चाहिए ?

  • (A) प्राइमरी एवं प्रौढ़ शिक्षा का प्रसार
  • (B) नगरीय सुख-सुविधाओं का विस्तार
  • (C) उच्च शिक्षा का प्रसार
  • (D) ये सभी

23. प्रधानाचार्य अपने अध्यापकों से आशा करता है ?

  • (A) समर्पण एवं निष्ठा की
  • (B) आज्ञापालन भाव की
  • (C) योग्यता एवं ज्ञान की
  • (D) ये सभी

24. अभिभावक अपने बालकों के लिए अध्यापकों से आशा करते हैं ?

  • (A) निष्पक्ष व्यवहार की
  • (B) सहानुभूति एवं प्रेम की
  • (C) योग्यता एवं ज्ञान की
  • (D) A और B दोनों

25. यदि आपसे किसी गम्भीर विषय पर भाषण देने के लिए कहा जाये, तो आप ?

  • (A) इस विषय पर मित्रों से सलाह लेंगें
  • (B) स्पष्ट मना कर देंगे
  • (C) सहर्ष तैयार हो जायेंगे
  • (D) कुछ देर का समय मागेंगे

26. आज के वैज्ञानिक युग में छात्रों को आध्यात्मिकता का ज्ञान देना ?

  • (A) पिछड़ापन है
  • (B) आवश्यक है
  • (C) अनावश्यक है
  • (D) असम्भव है

27. विद्यालय के सभी कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे ?

  • (A) सीखने का अवसर मिलता है
  • (B) व्यक्तित्व का विकास होता है
  • (C) आत्मविश्वास के विकास में सहायता मिलती है
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

28. किसी भी विषय वस्तु को छात्रों को सरलता से सिखाने के लिए अध्यापक का सर्वप्रथम गुण होना चाहिए ?

  • (A) आत्मविश्वास
  • (B) विषय वस्तु का ज्ञान
  • (C) प्रभावी अभिव्यक्ति
  • (D) सहृदयता

29. विद्यालय में खेलों के आयोजन का उद्देश्य होता है ?

  • (A) छात्राओं को किसी कार्य में लगाना
  • (B) शरीर को हृष्ट-पुष्ट बनाना
  • (C) प्रतियोगी खेलों के लिए तयारी करना
  • (D) बालक का सर्वांगीण विकास करना

30. एक छात्र की दृष्टि से विद्यालय में छात्र-संघ संगठन के बारे में आपकी धारण है ?

  • (A) इनसे कोई लाभ नहीं है
  • (B) विद्यालय में दादागिरी फैलती है
  • (C) शिक्षकों के अन्यायों के विरुद्ध लड़ने का एक साधन है
  • (D) छात्रों में नेतृत्व की भावना बढ़ती है

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook