Sport GK In Hindi -Sport GK - Sport Quiz Questions

यहां सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

Sport GK Question | GK Sports | GK Questions On Sports

511. राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित है ?

  • (A) ग्वालियर
  • (B) कोलकाता
  • (C) पटियाला
  • (D) नई दिल्ली

ADVERTISEMENT

512. लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) भोपाल
  • (B) जबलपुर
  • (C) इंदौर
  • (D) ग्वालियर

513. नेताजी सुभाषचंद्र बोस खेल संस्थान कहाँ स्थित है ?

  • (A) पाटियाला
  • (B) कोलकाता
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) ग्वालियर

514. स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ़ इण्डिया (SAI) की स्थापना कब हुई थी ?

  • (A) 1981ई०
  • (B) 1984ई०
  • (C) 1974ई०
  • (D) 1978ई०

515. ओलम्पिक में प्रतिभाग करने के लिए भारतीय टीम को नियंत्रित करने वाली संस्था है ?

  • (A) OCA
  • (B) AAFI
  • (C) IOA
  • (D) IOC

516. मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) भोपाल
  • (B) जबलपुर
  • (C) ग्वालियर
  • (D) इंदौर

ADVERTISEMENT

517. पहले कॉमनवेल्थ गेम्स हुए थे ?

  • (A) ऑस्ट्रेलिया 1934
  • (B) भारत 1935
  • (C) पाकिस्तान 1940
  • (D) हेमिल्टन 1930

518. राष्ट्रमंडल खेलों का प्रथम आयोजन कब हुआ ?

  • (A) 1935 ई०
  • (B) 1940 ई०
  • (C) 1925 ई०
  • (D) 1930 ई०

519. 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कौन सा शहर करेगा ?

  • (A) कोलम्बो
  • (B) ग्लासगो
  • (C) मांट्रियल
  • (D) डरबन

520. 1930 में पहली बार राष्ट्रमंडल खेल कहाँ आयोजित किये गए थे ?

  • (A) ब्राजील
  • (B) पाकिस्तान 1940
  • (C) कनाडा
  • (D) लन्दन

521. एशियाई खेल पहली बार कहाँ आयोजित किये गए ?

  • (A) टोक्यो
  • (B) जकार्ता
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) मनीला

522. एशियन गेम्स की मेजबानी करने वाला पहला देश कौन था ?

  • (A) जापान
  • (B) चीन
  • (C) कोरिया
  • (D) भारत

ADVERTISEMENT

523. एशियाई खेलो का सर्वप्रथम आयोजन कब हुआ ?

  • (A) 1960 ई०
  • (B) 1965 ई०
  • (C) 1951 ई०
  • (D) 1955 ई०

524. एशियाई खेलों का उद्देश्य है ?

  • (A) शांति और प्रगति
  • (B) हमेशा आगे की ओर
  • (C) आपसी सदभावना
  • (D) और तेज और ऊँचा शक्ति का भरपूर प्रदर्शन

525. प्रथम एशियाई खेल का शुभांकर क्या था ?

  • (A) दूरिया
  • (B) जन्तर मंतर
  • (C) अप्पू
  • (D) चाइयो

Sports General Knowledge | खेल सामान्य ज्ञान | Sport Questions And Answers

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook