Rajasthan GK - Rajasthan GK In Hindi - Rajasthan GK Question

राजस्थान से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

राजस्थान जीके | राजस्थान सामान्य ज्ञान | Rajasthan Quiz | Rajasthan General Knowledge

551. राजस्थान के भू-भाग क्षेत्रफल का कितना भाग रेगिस्तान है ?

  • (A) लगभग एक चौथाई
  • (B) लगभग एक-तिहाई
  • (C) लगभग आधा
  • (D) लगभग दो-तिहाई

ADVERTISEMENT

552. राजस्थान के किस क्षेत्र में विन्ध्य पठार का विस्तार है ?

  • (A) उत्तर-पूर्व
  • (B) दक्षिण-पूर्व
  • (C) दक्षिण
  • (D) दक्षिण-पश्चिम

553. सापेक्षिक दृष्टि से राजस्थान के निम्न भू-आकृतिक प्रदेशों का भाग जो अस्पष्ट अधर प्रवाह का क्षेत्र है ?

  • (A) दक्षिणी-पूर्वी
  • (B) उत्तर-उत्तर पश्चिमी
  • (C) दक्षिण-दक्षिण पश्चिमी
  • (D) उत्तर-पूर्वी

554. अरावली श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी है ?

  • (A) जरगा
  • (B) तारागढ़
  • (C) अचलगढ़
  • (D) सेर

555. अरावली पर्वतमाला दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान के किस जिले में प्रारंभ होकर उत्तर-पूर्व जाती है ?

  • (A) उदयपुर
  • (B) जालौर
  • (C) प्रतापगढ़
  • (D) सिरोही

556. पूर्वी राजस्थान और हरियाणा राज्य में अरावली के किस दर्रे द्वारा मरुस्थल का विस्तार हो रहा है ?

  • (A) संभर गैप
  • (B) जालौर गैप
  • (C) पिण्डवाड़ा गैप
  • (D) पीसांगन गैप

ADVERTISEMENT

557. राजस्थान में अरावली पर्वत श्रृंखला का विस्तार है ?

  • (A) पश्चिम से पूर्व तक
  • (B) द०-पश्चिम से उत्तर-पूर्व तक
  • (C) द०-पूर्व से उत्तर-पश्चिम तक
  • (D) उत्तर से दक्षिण तक

558. राजस्थान की सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है ?

  • (A) हिमालय
  • (B) धौलाधर
  • (C) अरावली
  • (D) सतपुड़ा

559. आबू खण्ड के अतिरिक्त अरावली शृंखला का उच्चतम भू-भाग उदयपुर के उत्तर-पश्चिम में कुम्भलगढ़ का गोगुन्डा के बीच किस पठार के रूप में स्थित है ?

  • (A) हाड़ौती पठार
  • (B) द० पू० राजस्थान पठार
  • (C) दक्कन का पठार
  • (D) भोराट का पठार

560. बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चट्टानी प्रदेश के पूर्व में कच्छ की खाड़ी से प्रारम्भ होकर बीकानेर के उत्तर में महान् मरुभूमि तक विस्तृत क्षेत्र को कहते हैं ?

  • (A) थार मरुस्थल
  • (B) पश्चिमी रेतीला मैदान
  • (C) लघु मरुस्थल
  • (D) महान् मरुस्थल

rajasthan gk question in hindi - राजस्थान जीके 2020 | राजस्थान सामान्य ज्ञान 2020 | राजस्थान जीके क्वेश्चन - rajasthan question

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook