Rail GK In Hindi - Railway GK - Railway GK In Hindi

हिंदी में नवीनतम, करंट अफेयर्स और भारतीय रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न जो रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं । रेलवे जीके प्रश्न हिंदी में । RRB NTPC, JE, ग्रुप-डी के अंतर्गत 10वीं,12वीं, ग्रेजुएट और डिप्लोमा पास होल्डरर्स के लिए टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल जैसे हजारों पदों के लिए रेलवे जीके से जुड़ें प्रश्नों का संग्रह है यहाँ।

रेलवे सामान्य ज्ञान | Railway GK In Hindi | Railway Question

16. भारत में सबसे पहली ट्रेन कब चली थी ?

  • (A) 19 अप्रैल, 1854 को
  • (B) 16 अप्रैल, 1853 को
  • (C) 16 अप्रैल, 1859 को
  • (D) 26 अप्रैल, 1856 को

17. रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?

  • (A) 1899 में
  • (B) 1997 में
  • (C) 1924 में
  • (D) 1935 में

18. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है?

  • (A) परिवहन उपकरण
  • (B) भारतीय रेल
  • (C) पर्यटक उपकरण
  • (D) वित्तीय उपकरण

19. भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

  • (A) आठवाँ
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा

20. भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है ?

  • (A) आठवाँ
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) अन्य

ADVERTISEMENT

21. विश्व में प्रथम रेल कब चली ?

  • (A) 1815
  • (B) 1825
  • (C) 1835
  • (D) 1855

22. भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) राजस्थान
  • (D) हरियाणा

23. पूर्व सेन्ट्रल रेलवे जोन का मुख्यालय है ?

  • (A) हाजीपुर में
  • (B) गया में
  • (C) राँची में
  • (D) पटना में

24. अब तक काम में आने वाला विश्व का सबसे पुराण भाप इंजन कौन-सा है ?

  • (A) फेयरी क्वीन
  • (B) अन्तिम सितारा
  • (C) ओरिएण्ट एक्सप्रेस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

25. निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है ?

  • (A) जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
  • (B) कर्नाटक एक्सप्रेस
  • (C) गोरखपुर-कोच्चि एक्सप्रेस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

26. निम्नलिखित में से कौन-सी जगह रेल सामग्री नहीं बनायी जाती है ?

  • (A) वाराणसी
  • (B) मुम्बई
  • (C) चेन्नई
  • (D) कपूरथला

27. निम्नलिखित में से कहाँ रेलवे मुख्यालय नहीं है ?

  • (A) हुबली
  • (B) अहमदाबाद
  • (C) बिलासपुर
  • (D) हाजीपुर

28. पूर्व रेलवे के बँटवारे के पश्चात् हाजीपुर के आंचलिक कार्यालय का नाम क्या हुआ ?

  • (A) पूर्व-उत्तर रेलवे
  • (B) पूर्वी-सीमान्त रेलवे
  • (C) पूर्व-पश्चिम रेलवे
  • (D) पूर्व-मध्य रेलवे

29. वृन्दावन एक्सप्रेस किसके बीच चलती है ?

  • (A) बंगलौर और मैसूर
  • (B) चेन्नई और मैसूर
  • (C) चेन्नई और बंगलौर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

30. पहिए और एक्सिल बनाने वाली रेलवे यूनिट कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) बंगलौर
  • (B) कानपुर
  • (C) चित्तरंजन
  • (D) चेन्नई

Railway General Knowledge - भारतीय रेल सामान्य ज्ञान - Railway Exam Question

रेलवे सामान्य ज्ञान 2020, रेलवे सामान्य ज्ञान 2019, रेलवे सामान्य ज्ञान 2021, Railway GK Questions In Hindi - यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

Rail General Awareness Rails GK Question Rails GK Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook