MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

76. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर सोयाबीन के तेल का उत्पादन होता है ?

  • (A) मंडीद्वीप
  • (B) पीलू खेड़ी
  • (C) पीथमपुर
  • (D) मक्सी

ADVERTISEMENT

77. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर बजाज टेम्पो का कारखाना स्थापित किया गया है ?

  • (A) मंडीद्वीप
  • (B) पीथमपुर
  • (C) मक्सी
  • (D) मेघनगर

78. मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध जलप्रपातों में निम्नलिखित निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है ?

  • (A) चंचाई
  • (B) टौंस जलप्रताप
  • (C) बोग्रा
  • (D) धुंआधार

79. मध्य प्रदेश के किस नगर का प्राचनी नाम अवन्ति है ?

  • (A) इंदौर
  • (B) दतिया
  • (C) विदिशा
  • (D) उज्जैन

80. मध्य प्रदेश का राज्य वृक्ष क्या है ?

  • (A) बरगद
  • (B) बबूल
  • (C) शीशम
  • (D) पीपल

81. करमा नृत्य किस जाती से संबंधित है ?

  • (A) भील
  • (B) कोल
  • (C) मारिया
  • (D) गोंड

ADVERTISEMENT

82. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में ब्रजभाषा नहीं बोली जाती है ?

  • (A) मुरैना
  • (B) भिण्ड
  • (C) दतिया
  • (D) ग्वालियर

83. मध्य प्रदेश के किस पुलिस महाविद्यालय में अपराध अनुसन्धान का प्रक्षिक्षण दिया जाता है ?

  • (A) इंदौर
  • (B) सागर
  • (C) जबलपुर
  • (D) रीवा

84. भगोरिया नृत्य किस जिले के आदिवासियों का है ?

  • (A) झाबुआ
  • (B) बालाघाट
  • (C) मण्डला
  • (D) खण्डवा

85. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें बुन्देली भाषा प्रयोग नहीं की जाती है ?

  • (A) रीवा
  • (B) शिवपुरी
  • (C) दतिया
  • (D) गुना

86. मध्य प्रदेश में स्थित भारत भवन किस से संबन्धित है ?

  • (A) ललित कला
  • (B) प्रदर्शनकारी कला
  • (C) साहित्य
  • (D) ये सभी

87. मध्य प्रदेश के भोपाल नगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है ?

  • (A) विशाल संग्रहालय
  • (B) विशाल सभागृह
  • (C) विशाल भवन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

88. मध्य प्रदेश फिल्म विकास निगम की स्थापना कब की गई थी ?

  • (A) 1972
  • (B) 1980
  • (C) 1981
  • (D) 1986

89. मध्य प्रदेश में ऐशबाग स्टेडियम कहाँ स्थित है ?

  • (A) इन्दौर
  • (B) भोपाल
  • (C) जबलपुर
  • (D) सतना

90. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है ?

  • (A) चंदेरी
  • (B) माण्डेर
  • (C) पोरसा
  • (D) घोघरा

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook