Maharashtra GK - Maharashtra GK In Hindi - Maharashtra GK Question

महाराष्ट् से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो महाराष्ट् राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। महाराष्ट् जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

महाराष्ट् सामान्य ज्ञान | महाराष्ट् जीके | Maharashtra General Knowledge - महाराष्ट्र पर आधारित जीके क्वेश्चंस

31. मुंबई विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?

  • (A) 1805
  • (B) 1857
  • (C) 1854
  • (D) 1855

ADVERTISEMENT

32. मुंबई उच्च न्यायालय की न्यायिक बेंच कहाँ स्थित हैं ?

  • (A) नागपुर, औरंगाबाद और पणजी
  • (B) नांदेड़, धुले और चंद्रपुर
  • (C) पुणे, नासिक और अमरावती
  • (D) कोल्हापुर , बीड, और अकोला

33. मेलघाट में प्रोजेक्ट टाइगर किस जिले में स्थित है ?

  • (A) अमरावती
  • (B) नागपुर
  • (C) अकोला
  • (D) वर्धा

34. वर्तमान में महाराष्ट्र में लगभग कितने किले हैं ?

  • (A) 350
  • (B) 370
  • (C) 440
  • (D) 250

35. मायानगरी किस भारतीय शहर का प्रसिद्ध नाम है ?

  • (A) कोलकाता
  • (B) चेन्नई
  • (C) दिल्ली
  • (D) मुंबई

36. मुंबई में हिन्दी का कौनसा रूप प्रचलित है ?

  • (A) भोजपुरी
  • (B) बंबइया
  • (C) ब्रज भाषा
  • (D) अवधि

ADVERTISEMENT

37. मुंबई किस मण्डल के अंतर्गत आता है ?

  • (A) औरंगाबाद मण्डल
  • (B) कोकण मण्डल
  • (C) नागपुर मण्डल
  • (D) अमरावती मण्डल

38. मुंबई महानगरीय क्षेत्र में कितने जिले आते हैं ?

  • (A) 6
  • (B) 9
  • (C) 4
  • (D) 7

39. मुंबई का सिंधी बहुल क्षेत्र क्या कहलाता है ?

  • (A) बांद्रा
  • (B) उलहासनगर
  • (C) अलीबाग
  • (D) कुर्ला

40. दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस हाईवे किन दो शहरों के बीच बन रहा है ?

  • (A) दिल्ली मुंबई
  • (B) जयपुर दिल्ली
  • (C) लखनऊ दिल्ली
  • (D) आगरा दिल्ली

Maharashtra GK Hindi - महाराष्ट् सामान्य ज्ञान प्रश्न - Maharashtra Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां महाराष्ट् राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook