India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

376. दप्पू नृत्य किस प्रदेश का नृत्य है?

  • (A) गुजरात
  • (B) पश्चिम बंगाल
  • (C) कर्नाटक
  • (D) आंध्र प्रदेश

ADVERTISEMENT

377. शेषेर कविता निम्नलिखित में किसकी रचना है?

  • (A) रविंद्र नाथ टैगोर
  • (B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
  • (C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
  • (D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

378. भारत दुर्दशा के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?

  • (A) भारतेंदु हरिश्चंद्र
  • (B) हरिशंकर परसाई
  • (C) महादेवी वर्मा
  • (D) गोपालचंद्र गिरिधरदास

379. भारत के अलावा तमिल भाषा कहाँ की आधिकारिक भाषा है?

  • (A) श्रीलंका और सिंगापुर
  • (B) मॉरिशस और सिंगापुर
  • (C) श्रीलंका और मलेशिया
  • (D) इंडोनेशिया और मलेशिया

380. सबरीमाला किस प्रदेश में है?

  • (A) केरल
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) कर्नाटक
  • (D) आंध्र प्रदेश

381. रम्मन किस प्रदेश का त्यौहार है?

  • (A) उत्तराखंड
  • (B) पंजाब
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) उत्तर प्रदेश

ADVERTISEMENT

382. प्रसिद्ध नाबाकलेबर त्यौहार किस प्रदेश से संबंधित है?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) राजस्थान
  • (D) उड़ीसा

383. निम्नलिखित में किस मंदिर को ब्लैक पैगोड़ा कहा जाता है?

  • (A) लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर
  • (B) सूर्य मंदिर कोणार्क
  • (C) मीनाक्षी मंदिर, मदुरै
  • (D) जगन्नाथ मंदिर, पुरी

384. कला घोड़ा नामक कला त्यौहार किस शहर से संबंधित है?

  • (A) पुणे
  • (B) कोच्ची
  • (C) मुम्बई
  • (D) मैसूर

385. हनुक्ख नामक प्रकाश का महोत्सव किस धर्म से संबंधित है?

  • (A) पारसी
  • (B) बौद्ध
  • (C) कन्फ्यूशियस
  • (D) यहूदी

386. निम्नलिखित में किसे बंगाल का ग्रीता गार्बो कहा जाता है?

  • (A) अमरावती
  • (B) सुचित्रा सेन
  • (C) भारती शिरोडकर
  • (D) कानन देवी

387. थीपुसम त्यौहार किस समुदाय के द्वारा मनाया जाता है?

  • (A) तेलुगु
  • (B) मलयालम
  • (C) तमिल
  • (D) मराठी

ADVERTISEMENT

388. फ्लेमिंगो त्यौहार किस प्रदेश में मनाया जाता है?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) आंध्र प्रदेश
  • (C) बिहार
  • (D) केरल

389. शून्य का अविष्कार किसने किया?

  • (A) ब्रह्मभट्ट
  • (B) आर्यभट्ट
  • (C) अज्ञात भारतीय
  • (D) वराहमिहिर

390. वेद समाज की स्थापना किसने की?

  • (A) स्वामी दयानंद सरस्वती
  • (B) राजा राममोहन राय
  • (C) स्वामी विवेकानंद
  • (D) केशवचंद्र सेन

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook