India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

100 + India GK Questions

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

286. तेरहताली नृत्य किस प्रदेश का नृत्य है?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) सिक्किम
  • (D) छत्तीसगढ़

ADVERTISEMENT

287. दोनी-पोलो किस प्रदेश की जनजातियों का धर्म/ रीति है?

  • (A) अरुणाचल प्रदेश
  • (B) मेघालय
  • (C) सिक्किम
  • (D) नागालैंड

288. निम्नलिखित में कौन सी गुफाएँ महाराष्ट्र में नहीं हैं?

  • (A) बाघ की गुफाएं
  • (B) भज की गुफाएं
  • (C) बेडसा की गुफाएं
  • (D) ऐलोरा की गुफाएं

289. निम्नलिखित में क्या नागर, द्रविड़ और वेसर की सही व्याख्याएं हैं?

  • (A) तीन प्रमुख भाषाएँ
  • (B) तीन प्रमुख जातिगत समूह
  • (C) तीन संगीत घराने
  • (D) मंदिर निर्माण की तीन भारतीय शैलियाँ

290. ब्लैक पैगोडा किस प्रदेश में है?

  • (A) आंध्र प्रदेश
  • (B) उड़ीसा
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) केरल

291. केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान कहाँ स्थित है?

  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) जम्मू कश्मीर
  • (C) उत्तराखंड
  • (D) अरुणांचल प्रदेश

ADVERTISEMENT

292. केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान कहाँ स्थित है?

  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) जम्मू कश्मीर
  • (C) उत्तराखंड
  • (D) अरुणांचल प्रदेश

293. मैत्री मंदिर कहाँ स्थित है?

  • (A) पुडुचेरी
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) केरल

294. इस्कॉन की स्थापना कब हुई?

  • (A) 1966
  • (B) 1964
  • (C) 1970
  • (D) 1968

295. जोधपुर के निकट ओसियां का मंदिरों का शहर किन राजाओं ने बनवाया गया?

  • (A) चालुक्य
  • (B) परमार
  • (C) सिसौदिया
  • (D) प्रतिहार

296. एमराल्ड बुध्द का मंदिर कहाँ है?

  • (A) कंबोडिया
  • (B) लाओस
  • (C) वियतनाम
  • (D) थाईलैंड

297. कल्लोल निम्नलिखित प्रभावों में से सबसे प्रभावशाली आंदोलनों में से एक का नाम था?

  • (A) पंजाबी
  • (B) गुजराती
  • (C) हरयाणवी
  • (D) बांग्ला

ADVERTISEMENT

298. निम्नलिखित में कौन सा त्यौहार यंत्र पूजा के रूप में मनाया जाता है?

  • (A) विश्वकर्मा जयंती
  • (B) ज्योतिबा फुले जयंती
  • (C) प्रजापति जयंती
  • (D) परशुराम जयंती

299. भारतीय कथाओं के अनुसार निम्नलिखित में किसने शिव तांडव स्त्रोत गाया था?

  • (A) कुबेर
  • (B) रावण
  • (C) कपिल
  • (D) विभीषण

300. निम्नलिखित में किस नृत्य को पंडित जवाहर लाल नेहरू ने गरीबों की कथकली कहा था?

  • (A) भटनाट्यम
  • (B) ओटामथुल्लाल
  • (C) कोलकल्ली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook