About Ibrahim Lodi In Hindi

इब्राहिम लोदी

1517 ई. में सिकंदर लोदी की मृत्यु के बाद इब्राहिम लोदी शासक बना। वह दिल्ली सल्तनत का अंतिम शासक था। इब्राहिम लोदी ने आगरा राज्याभिषेक किया तथा इब्राहिम शाह की पदवी धरना की।

मानसिंह के पुत्र विक्रमजीत को पराजित कर इब्राहिम लोदी ने ग्वालियर को दिल्ली सल्तन में मिला लिया। 21 अप्रैल 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी बाबर से पराजित हुआ, जिसके साथ लोदी वंश तथा दिल्ली सल्तनत का शासन समाप्त हो गया।

इब्राही लोदी दिल्ली सल्तनत का एकमात्र शासक था। जो युद्ध में लड़ते हुए मृत्यु को प्राप्त हुआ था।