GK Quiz - GK Quiz In Hindi - Gk Quiz Hindi

बेहतर जानकारी के लिए देश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के आधार पर सामान्य ज्ञान क्विज़ पढ़े यहाँ । वर्तमान और स्टेटिक घटनाओं पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज़ जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद करेगी।

जनरल नॉलेज | सामान्य ज्ञान | लुसेंट सामान्य ज्ञान

451. श्वेताम्बर एवं दिगम्बर किस मत के सम्प्रदाय हैं ?

  • (A) बौद्धमत के
  • (B) जैनमत के
  • (C) सनातनमते के
  • (D) किसी के नहीं

ADVERTISEMENT

452. मकर रेखा नहीं गुजरती है ?

  • (A) अर्जेन्टीना से
  • (B) ब्राजील से
  • (C) बोलीविया से
  • (D) चिली से

453. तहखानों में बेशकीमती खजानों के लिए चर्चित प्राचीन मंदिर ‘श्री पद्यम्नाभस्वामी' कहाँ स्थित है ?

  • (A) तिरूवनन्तपुरम् (केरल)
  • (B) पुरी (ओडिशा)
  • (C) हरिद्वार (उत्तराखण्ड)
  • (D) तिरूपति (आन्ध्र प्रदेश)

454. शांतिस्वरूप भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किए जाते हैं ?

  • (A) सिनेमा
  • (B) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • (C) साहित्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

455. जननी सुरक्षा योजना का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?

  • (A) निर्धनता रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं से
  • (B) विदेशी निवेश से
  • (C) विदेशी व्यापार से
  • (D) बालश्रम उन्मूलन से

456. मोम प्रतिमाओं के लिए विख्यात मैडम टुसाड संग्रहालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) पेरिस में
  • (B) लंदन में
  • (C) सिडनी में
  • (D) न्यूयॉर्क में

ADVERTISEMENT

457. 'My Country, My Life' किसकी कृति है ?

  • (A) किरन बेदी
  • (B) टी.एन. शेषन
  • (C) जे. एन. दीक्षित
  • (D) लालकृष्ण आडवाणी

458. योगक्षेमं वहाम्यहम्' निम्नलिखित में से किसका आदर्श है ?

  • (A) भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी
  • (B) भारतीय जीवन बीमा निगम
  • (C) भारतीय यूनिट ट्रस्ट
  • (D) भारत संचार निगम लि

459. भारत में निर्मित अत्याधुनिक मिसाइल वोट का नाम है ?

  • (A) केरल
  • (B) परम
  • (C) अर्जुन
  • (D) प्रबल

460. भारत में निर्मित प्रथम सुपर कम्प्यूटर को क्या नाम दिया गया है ?

  • (A) अर्जुन
  • (B) विभूति
  • (C) सी-डॉट
  • (D) परम

461. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति हैं ?

  • (A) वसुन्धरा राजे
  • (B) प्रतिभा पाटिल
  • (C) उमा भारती
  • (D) राबड़ी देवी

462. संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं ?

  • (A) राजकुमारी अमृतकौर
  • (B) नयनतारा सहगल
  • (C) विजयलक्ष्मी पण्डित
  • (D) ग्रेटा गार्बो

ADVERTISEMENT

463. 'मार्शल' सम्मान से सम्मानित प्रथम वायु सेनाध्यक्ष कौन हैं ?

  • (A) सतीश कुमार सरीन
  • (B) एस. के. मेहरा
  • (C) यशवन्त टिपनिस
  • (D) अर्जन सिंह

464. सार्क (SAARC) की स्थापना कहाँ की गई थी ?

  • (A) नई दिल्ली में
  • (B) ढाका में
  • (C) थिम्पू में
  • (D) काठमाण्डू में

465. ‘पोर्टल' एक बहुप्रचारित शब्द है. यह किससे जुड़ा है ?

  • (A) कम्प्यूटर वायरस से
  • (B) इंटरनेट से
  • (C) भवन निर्माणकला से
  • (D) औषधि विज्ञान से

Hindi GK Quiz - जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Quiz

Science GK GK Question Computer GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook