Geography GK - Geography GK In Hindi - Geography Quiz In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । भारत के भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल ।

भूगोल सामान्य ज्ञान | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Geography In Hindi

751. स्वतंत्र अवध राज्य की स्थापना किसने की थी ?

  • (A) सफदरजंग
  • (B) शाह आलम
  • (C) शुजाउद्दौला
  • (D) सआदत खाँ बुरहान उल-मुल्क

ADVERTISEMENT

752. अवध के किस नवाब ने सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए थे ?

  • (A) वाजिद अली शाह
  • (B) शुजाउद्दौला
  • (C) सफदरजंग
  • (D) सआदत खाँ

753. 1857 की क्रांति के दौरान किसे कानपुर का पेशवा घोषित कर दिया गया ?

  • (A) लियाकत अली
  • (B) तात्याँ टोपे
  • (C) नाना साहब
  • (D) लक्ष्मीबाई

754. किस मुगल बादशाह ने अपनी राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ?

  • (A) जहाँगीर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) औरंगजेब
  • (D) अकबर

755. 1858 का महारानी का घोषणा पत्र कहाँ पढ़ा गया ?

  • (A) इलाहाबाद
  • (B) लखनऊ
  • (C) मेरठ
  • (D) आगरा

756. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व कानपुर में किसने किया ?

  • (A) बिरजिश कादिर
  • (B) तात्या टोपे
  • (C) कदम सिंह
  • (D) लक्ष्मीबाई

ADVERTISEMENT

757. पंचमहल कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) आगरा
  • (B) दिल्ली
  • (C) लाहौर
  • (D) फतेहपुर सीकरी

758. भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय क्षेत्र (माध्य समुद्रतल से 2135 मीटर या अधिक उंचाई) के अंतर्गत आता है ?

  • (A) 10.7%
  • (B) 18.6%
  • (C) 27.7%
  • (D) 43%

759. निम्नलिखित में से कौन सा तट पश्चिमी तट का भाग नहीं है ?

  • (A) कोरोमंडल तट
  • (B) काठियावाड़ तट
  • (C) कोंकण तट
  • (D) मालाबार तट

760. भारत का वह राज्य जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती कौन-सा है ?

  • (A) झारखंड
  • (B) जम्मू-कश्मीर
  • (C) बिहार
  • (D) हिमाचल प्रदेश

761. सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर पर्वत और पहाड़ियों का विस्तार पाया जाता है ?

  • (A) 18.6%
  • (B) 29.3%
  • (C) 10.7%
  • (D) 43%

762. गारो, खासी एवं जयन्तियाँ पहाड़ियां संरचना एवं उत्पति की दृष्टि से निम्नलिखित में से किसका भाग है ?

  • (A) अराकानयोमा पर्वत का
  • (B) प्रायद्वीपीय पठार का
  • (C) हिमालय पर्वत श्रेणी का
  • (D) पूर्वोत्तर की पहाड़ी का

ADVERTISEMENT

763. निम्न में से किस गोलार्द्ध में हम्बोल्ट जलधारा बहती है ?

  • (A) पश्चिमी गोलार्द्ध
  • (B) उत्तरी गोलार्द्ध
  • (C) दक्षिणी गोलार्द्ध
  • (D) पूर्वी गोलार्द्ध

764. “यूरोप का गर्म कंबल” का इनमे से किस जलधारा को कहा जाता है ?

  • (A) हम्बोल्ट जलधारा
  • (B) क्यूराइल जलधारा
  • (C) गल्फस्ट्रीमकी जलधारा
  • (D) इनमे से कोई नहीं

765. पुरे भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल पर मैदानी विस्तार पाया जाता है?

  • (A) 20 प्रतिशत
  • (B) 40 प्रतिशत
  • (C) 44 प्रतिशत
  • (D) 48 प्रतिशत

India GK Hindi - भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook