CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi

CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।

CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi

256. यदि बच्चे प्रतिदिन विद्यालय जाने में आनाकानी करते हैं, तो आप ?

  • (A) प्रधानाध्यापिका से शिकायत करेंगी
  • (B) उनके माता-पिता को समझायेंगी
  • (C) उनके कारण को जानकार उसे दूर करने का उपाय करेंगी
  • (D) उन्हें डांट कर भेजेंगी

ADVERTISEMENT

257. स्कूल से भागने वाले बच्चों को आप ?

  • (A) भागने के कारणों को जानकार उन्हें दूर करेंगे
  • (B) समझा-बुझाकर स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेंगे
  • (C) छोटा-मोटा काम करने की सलाह देंगे
  • (D) कोई ध्यान नहीं देंगे

258. एक कक्षा में पढ़ने वाले सभी बच्चों की उपलब्धि एक समान नहीं होती है क्योंकि ?

  • (A) सभी की योग्यता अलग-अलग होती है
  • (B) अध्यापक ठीक से नहीं पढ़ाते है
  • (C) वे लगन से नहीं पढ़ते हैं
  • (D) उनमें श्रम और एकाग्रता का अंतर् होता है।

259. छात्र अधिकतम अध्ययनशील बनें इसके लिए चाहिए ?

  • (A) लेखनकार्य अधिक हो
  • (B) उनमें रूचि जागृत हो
  • (C) कक्षाकार्य अधिक हो
  • (D) गृहकार्य अधिक हो

260. एक प्रखर बुद्धि बालक कक्षा में अनुशासनहीन हो रहा है, तो ?

  • (A) उस पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए
  • (B) उसे आवश्यक परामर्श दिया जाना चाहिए
  • (C) उसकी समस्या को समझना चाहिए
  • (D) उसके अभिवावकों को सूचित करना चाहिए

261. एक छात्र प्रतिदिन आपके विषय के घण्टे को छोड़ देता है, तो आप ?

  • (A) सोचेंगे कि अध्यापन में कहीं त्रुटि है, अतः सुधार करेंगे
  • (B) उसका कारण जानने का प्रयास करेंगे
  • (C) छात्र को कड़ा दण्ड देंगे
  • (D) उस तरफ कोई ध्यान नहीं देंगे

ADVERTISEMENT

262. आपका अपनी आंतरिक भावनाओं के विषय में तभी बात करते हैं, जब ?

  • (A) यह आवश्यक हो जाता है
  • (B) आप भावावेश में होते हैं
  • (C) कोई स्नेह से बात करता है
  • (D) आपको बाध्य किया जाता है

263. यदि कोई शिशु अपने साथी को मार्ट-पीटता है, तो आप ?

  • (A) उसकी शिकायत उसके अभिभवकों से करेंगी
  • (B) उसे दण्ड देंगी
  • (C) उसे मारने पीटने से मना करेंगी
  • (D) कारण की पृष्ठभूमि को समझकर ऐसा प्रयास करेंगी कि वह भविष्य में ऐसा न करे

264. शिक्षण कार्य में दैनिक जीवन की घटनाओं का समावेश कर देने से ?

  • (A) कक्षा में शांति बनी रहती है
  • (B) छात्र प्रसन्न रहते हैं
  • (C) अध्यापक को विषय ज्ञान की आवश्यकता नहीं पड़ती है
  • (D) शिक्षण रुचिकर, सरल और उपयोगी हो जाता है

265. भारत की विशाल जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए दूरस्थ शिक्षा की योजना आपके विचार से ?

  • (A) शिक्षा प्रसार का अच्छा प्रयास है
  • (B) काम खर्चीली है
  • (C) छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय नहीं जाना पड़ता है
  • (D) घर बैठे ही पाठ्य सामग्री प्राप्त हो जाती है

266. आप खाली समय बिताना चाहेंगी ?

  • (A) सैर-सपाटे में
  • (B) भजन-कीर्तन में
  • (C) स्वाध्याय में
  • (D) गपशप में

267. अच्छे छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए ?

  • (A) उनसे मैत्रीपूर्ण व्यवहार किया जाये
  • (B) उनकी प्रशंसा की जाए
  • (C) उन्हें कक्षा में दायित्वपूर्ण कार्य दिया जाये
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

268. अध्यापन के अतिरिक्त कुछ व्यवसाय और भी है जिनमें आपकी बहुत रूचि है जैसे ?

  • (A) प्रशासनिक सेवा
  • (B) पत्रकारिता
  • (C) बैकिंग सेवा
  • (D) अन्य कहीं नहीं

269. कक्षा में एक छात्र सदैव भयग्रस्त रहता है, उसे निडर बनाने के लिए अध्यापक को चाहिए कि वह ?

  • (A) उसे दूसरे बच्चों के साथ खेलने को कहे
  • (B) उसे न डरने की सलाह दे
  • (C) स्वयं रोज उसके साथ प्रेम करें
  • (D) इसकी सूचना प्रधानाचार्य को दे

270. छात्रों में सहयोग की भावना को विकसित करने के शिक्षक को चाहिए कि वह ?

  • (A) रचनात्मक कार्य दिखायें
  • (B) सहयोग पर भाषण दें
  • (C) सहयोग पर चित्र दिखायें
  • (D) छात्रों से सामूहिक कार्य करायें

Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न

Teaching Aptitude GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook