Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK
कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके
916. कम्प्यूटर इनमें से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
- (A) अंडरस्टैंडिंग
- (B) आउटपुटिंग
- (C) प्रोसैसिंग
- (D) इंप्यूटिंग
ADVERTISEMENT
917. प्रमुख मेमोरी इनमें से किस के समन्वय से कार्य करती है ?
- (A) विशेष कार्य कार्ड
- (B) CPU
- (C) इनटेल
- (D) RAM
918. इनमें से, जुलाई 2005 में किस कंपनी ने एंड्रॉइड Inc का लगभग 5 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया था ?
- (A) माइक्रोसॉफ्ट
- (B) गूगल
- (C) नोकिया
- (D) एपल
919. एंड्राइड के नए वर्जन Android 8.0 इनमें से, का नाम क्या है ?
- (A) किटकैट
- (B) नोगट
- (C) ओरियो
- (D) ऑरेंज
920. कंप्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को इनमें से क्या कहते हैं ?
- (A) CPU
- (B) CD-ROM
- (C) RAM
- (D) ROM
921. किसी भी वेबसाइट को एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज दिखाई देता है, उसको इनमें से क्या कहा जाता है ?
- (A) Home Page
- (B) Banner Page
- (C) Master Page
- (D) First Page
ADVERTISEMENT
922. कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने के लिए मदद करता है ?
- (A) ब्राउजर
- (B) केबल
- (C) नेट फिट
- (D) ये सभी
923. कंप्यूटर के विकास में इनमें से सबसे अधिक योगदान किसका है ?
- (A) वॉन न्यूमान
- (B) ब्लेज पास्कल
- (C) चार्ल्स बैबेज
- (D) जोसेफ जैक्युर्ड
924. डिजिटल कंप्यूटर इनमें से कौन से सिद्धांतों के ऊपर कार्य करते हैं ?
- (A) गणना
- (B) लॉजिकल
- (C) मापन
- (D) विद्युत
925. कंप्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को इनमें से क्या कहा जाता है ?
- (A) इंटीग्रेटिड सर्किट
- (B) प्रोसेसर
- (C) मदरबोर्ड
- (D) माइक्रोचिप
926. रिलेटेड फाइलों के क्लेक्शन को क्या कहा जाता है ?
- (A) करैक्टर
- (B) फील्ड
- (C) डाटाबेस
- (D) रिकॉर्ड
927. भारत की सर्वप्रथम कौन से राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है ?
- (A) सिक्किम
- (B) झारखण्ड
- (C) आंध्र प्रदेश
- (D) असम
ADVERTISEMENT
928. की-बोर्ड में ‘Function Key’ में इनमें से कितने होते हैं ?
- (A) 11
- (B) 12
- (C) 15
- (D) 19
929. एक्सेसरिज इनमें से जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं, उसको इनमें से क्या कहते हैं ?
- (A) बस
- (B) येश
- (C) रिंग
- (D) पोर्ट
930. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम इनमें से क्या है ?
- (A) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
- (B) इण्डियन विजनेस मशीन
- (C) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
- (D) इण्डियन ब्रेन मशीन
Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज
Computer In Hindi |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook