CG GK - Chhattisgarh GK - Chhattisgarh GK In Hindi

छत्तीसगढ़ भारत के 28 राज्यों में से एक है इसका गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ। छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है।

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | छत्तीसगढ़ जीके | CG GK In Hindi

61. किस जिले को विभाजित कर बीजापुर जिला बनाया गया ?

  • (A) कांकेर
  • (B) रायगढ़
  • (C) बस्तर
  • (D) दंतेवाड़ा

ADVERTISEMENT

62. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य छत्तीसगढ़ की सिमा को नहीं छूता है ?

  • (A) कर्नाटका
  • (B) म. प्र.
  • (C) आ. प्र.
  • (D) ओडिशा

63. छत्तीसगढ़ के किस जिले सबसे कम तहसीलें हैं ?

  • (A) कोरबा
  • (B) कांकेर
  • (C) नारायणपुर
  • (D) कोरिया

64. रायपुर जिले से कितने जिलों की सीमाएं लगी हुई है ?

  • (A) 5
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 7

65. छत्तीसगढ़ के किस जिले से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?

  • (A) कोरिया
  • (B) बलरामपुर
  • (C) सूरजपुर
  • (D) ये सभी

66. छत्तीसगढ़ राज्य की आकृति किसके समान है ?

  • (A) करेला
  • (B) डॉल्फिन
  • (C) समुद्री घोड़ा
  • (D) मछली

ADVERTISEMENT

67. छत्तीसगढ़ के किस जिले का नाम परिवर्तित कर कबीरधाम रखा गया है ?

  • (A) कोरबा
  • (B) कवधी
  • (C) कांकेर
  • (D) कोरिया

68. भौतिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ को कितने भागों में बांटा गया है ?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5

69. छत्तीसगढ़ राज्य के निम्न जनपदों में से मैकाल पर्वत श्रेणी किसका भाग नहीं है ?

  • (A) राजनांदगांव
  • (B) बिलासपुर
  • (C) रायगढ़
  • (D) कवर्धा

70. छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक भौगोलिक क्षेत्र किसके अंतगर्त है ?

  • (A) पहाड़ी
  • (B) पाट
  • (C) मैदानों और नदियों के बेसिन
  • (D) पठार

71. सरगुजा जिले का जिला मुख्यालय है ?

  • (A) अंबिकापुर
  • (B) कुसमी
  • (C) विश्रामपुर
  • (D) सूरजपुर

72. कबीरधाम जिले का जिला मुख्यालय है ?

  • (A) अम्बिकापुर
  • (B) बैकुण्ठपुर
  • (C) कवर्धा
  • (D) जशपुर नगर

ADVERTISEMENT

73. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सा जिला मुख्यालय नहीं है ?

  • (A) बस्तर
  • (B) बालौद
  • (C) जशपुर
  • (D) कांकेर

74. भौतिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ को कितने भागों में बाँटा गया है ?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5

75. छत्तीसगढ़ के मैदान की औसत ऊंचाई कितनी है ?

  • (A) 190 मीटर
  • (B) 200 मीटर
  • (C) 210 मीटर
  • (D) 220 मीटर

CG GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - CG GK Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook