CG GK - Chhattisgarh GK - Chhattisgarh GK In Hindi

छत्तीसगढ़ भारत के 28 राज्यों में से एक है इसका गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ। छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है।

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | छत्तीसगढ़ जीके | CG GK In Hindi

16. छत्तीसगढ़ की सीमा का अधिकांश भाग किस राज्य की सीमा से लगा हुआ है ?

  • (A) आन्ध्र प्रदेश
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) ओडिशा
  • (D) मध्य प्रदेश

ADVERTISEMENT

17. छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएँ कितने भारतीय राज्यों के साथ लगी हुई है ?

  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 7
  • (D) 8

18. छत्तीसगढ़ के किस संभाग में सबसे ज्यादा जिले हैं ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) सरगुजा
  • (C) रायपुर
  • (D) बस्तर

19. छत्तीसगढ़ राज्य में कुल कितने प्रशासनिक संभाग हैं ?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5

20. छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी है ?

  • (A) रायपुर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) राजनांदगाँव
  • (D) रायगढ़

21. छत्तीसगढ़ से कर्क रेखा गुजरती है ?

  • (A) ऊपरी भाग से
  • (B) मध्य भाग से
  • (C) निचले भाग से
  • (D) कहीं से नहीं

ADVERTISEMENT

22. छत्तीसगढ़ के किस जिले में सबसे अधिक तहसीलें हैं ?

  • (A) राजनांदगाँव
  • (B) सरगुजा
  • (C) बिलासपुर
  • (D) दुर्ग

23. छत्तीसगढ़ के दक्षिणी छोर पर स्थित जिला है ?

  • (A) कांकेर
  • (B) सुकमा
  • (C) जांजगीर
  • (D) दन्तेवाड़ा

24. छत्तीसगढ़ राज्य की जलवायु कैसी है ?

  • (A) समशीतोष्ण
  • (B) अल्पाइन
  • (C) उष्ण कटिबंधनीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

25. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा क्षेत्र है ?

  • (A) कवर्धा
  • (B) अबूझमाड़
  • (C) बिलासपुर
  • (D) कोरिया

26. ग्रीष्म काल में छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म स्थान कौन है ?

  • (A) रायपुर
  • (B) दुर्ग
  • (C) रायगढ़
  • (D) चांपा

27. छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा स्थान कौन-सा है ?

  • (A) अम्बिकापुर
  • (B) चांपा
  • (C) जगदलपुर
  • (D) रायपुर

ADVERTISEMENT

28. छत्तीसगढ़ का वन मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) दुर्ग
  • (B) सरगुजा
  • (C) जगदलपुर
  • (D) बिलासपुर

29. छत्तीसगढ़ के वनों में सर्वाधिक पाया जाने वाले वृक्ष है ?

  • (A) साल
  • (B) सागौन
  • (C) बीजा
  • (D) बांस

30. वन क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का भारतीय राज्यों में कौन-सा स्थान है ?

  • (A) तीसरा
  • (B) आठवां
  • (C) सातवां
  • (D) पांचवां

CG GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - CG GK Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook