Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

61. बिहार का शोक निम्नलिखित में किसे कहा जाता है ?

  • (A) अजय को
  • (B) कोसी को
  • (C) सोन को
  • (D) बागमती को

ADVERTISEMENT

62. आम की वह प्रजाति जो केवल बिहार में ही उपजायी जाती है ?

  • (A) दशहरी
  • (B) जर्दालु
  • (C) लंगड़ा
  • (D) सफेदा

63. बिहार में बहने वाली नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है ?

  • (A) कोयल
  • (B) सोन
  • (C) पुनपुन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

64. सम्पूर्ण बिहार राज्य स्थित है ?

  • (A) मैदानी क्षेत्र में
  • (B) ताल क्षेत्र में
  • (C) पठारी क्षेत्र में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

65. बिहार मे तेल शोधक कारखाना है ?

  • (A) पटना में
  • (B) आरा में
  • (C) बरौनी में
  • (D) बाढ़ में

66. बिहार की कौन-सी नदी पर बहुद्देश्यीय परियोजना का निर्माण कार्य किया जाता है ?

  • (A) गंगा
  • (B) पुनपुन
  • (C) फल्गु
  • (D) कोसी

ADVERTISEMENT

67. किस फसल के उत्पादन में बिहार देश में अग्रणी है ?

  • (A) चावल
  • (B) गन्ना
  • (C) मखान
  • (D) बाँस

68. बिहार में डालमिया नगर किसके लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) रेशम
  • (B) जूट
  • (C) चमड़ा
  • (D) सीमेंट

69. बिहार में कोयले का अनुमानित भंडार है ?

  • (A) 1260 करोड़ टन
  • (B) 303 करोड़ टन
  • (C) 16 करोड़ टन
  • (D) 20058 करोड़ टन

70. पूर्वी मध्य रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) पटना
  • (B) रायपुर
  • (C) हाजीपुर
  • (D) मुजफ्फरपुर

71. बिहार में केला उत्पादन का प्रसिद्ध क्षेत्र है ?

  • (A) भागलपुर
  • (B) हाजीपुर
  • (C) मुंगेर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

72. मखान की खेती के लिए देश का अग्रणी राज्य है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) केरल
  • (C) बिहार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

73. ककोलत जलप्रताप बिहार के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) पटना
  • (B) नवादा
  • (C) मुंगेर
  • (D) नालंदा

74. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर बिहार के सबसे पूर्वी भाग में स्थित है ?

  • (A) भागलुर
  • (B) पूर्णिया
  • (C) कटिहार
  • (D) पटना

75. निम्नलिखित झीलों में से कौन-सी बिहार में स्थित है ?

  • (A) सांभर झील
  • (B) अनुपम झील
  • (C) सुखना झील
  • (D) कामा झील

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook