Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

106. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर पूर्वानुमान के लिए किस लैब की स्थापना करने का निर्णय लिया ?

  • (A) अर्थतंत्र लैब
  • (B) डाटा साइंस लैब
  • (C) न्यू जेनेरिक लैब
  • (D) इनमे से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

107. भारतीय रिज़र्व बैंक का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 1 जनवरी
  • (B) 1 अप्रैल
  • (C) 1 नवम्बर
  • (D) 1 जुलाई

108. बैंक द्वारा "अल्पावधि वित्त" ऋण कितने समय के लिए दिया जाता हैं ?

  • (A) 5 महीने के लिए
  • (B) 15 महीने से कम समय के लिए
  • (C) केवल एक वर्ष के लिए
  • (D) इनमें से कोई नहीं

109. गुप्त युग का प्रवर्तक कौन था?

  • (A) चन्द्रगुप्त 1
  • (B) समुद्रगुप्त
  • (C) श्रीगुप्त
  • (D) घटोत्कच

110. गुप्त राजवंश किस लिए प्रसिद्ध था?

  • (A) साम्राज्यवाद
  • (B) कला और स्थापत्य
  • (C) राजस्व और भूमिसुधार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

111. गुप्त शासकों की सरकारी भाषा थी?

  • (A) पाली
  • (B) संस्कृत
  • (C) हिंदी
  • (D) प्राकृत

ADVERTISEMENT

112. गुप्त शासन के दौरान निम्नलिखित में से ऐसा व्यक्ति कौन था, जो एक महान खगोलविज्ञानी तथा गणितज्ञ था?

  • (A) वागभट्ट
  • (B) वराहमिहिर
  • (C) आर्यभट
  • (D) भानुगुप्त

113. गुप्त राजा जिसने विक्रमादित्य की पदवी ग्रहण की थी, वह था

  • (A) स्कंदगुपट
  • (B) कुमारगुप्त
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) चन्द्रगुप्त 2

114. निम्नलिखित में से गुप्तवंश का वह राजा कौन था जुसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका?

  • (A) स्कंदगुपट
  • (B) कुमारगुप्त
  • (C) चन्द्रगुप्त 2
  • (D) समुद्रगुप्त

115. निम्नलिखित में किनके सिक्के संगीत के प्रति उनका प्रेम दर्शाते हैं ?

  • (A) मौर्यों के
  • (B) चोलो के
  • (C) गुप्तों के
  • (D) नन्दों के

116. बाणभट्ट निम्नलिखित में से किस सम्राट के राजदरबारी कवी थे?

  • (A) विक्रमादित्य
  • (B) कनिष्क
  • (C) हर्षवर्धन
  • (D) कुमारगुप्त

117. हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया करता था?

  • (A) मथुरामें
  • (B) ताम्रलिप्तिमें
  • (C) वाराणसीमें
  • (D) प्रयागमें

ADVERTISEMENT

118. एक महान रोमानी नाटक कान्द्म्बरी का लेखक कौन था ?

  • (A) बाणभट्ट
  • (B) बिन्दुसार
  • (C) भास्करवर्धन
  • (D) हर्षवर्धन

119. निम्न में से किसकी रचना हर्षवर्धन ने नहीं की थी?

  • (A) रत्नावली
  • (B) नागानद
  • (C) हर्षचरित
  • (D) प्रियदर्शिका

120. वायुमण्डलीय दाब मापने का पैमाना है ?

  • (A) मिलीमीटर
  • (B) डेकामीटर
  • (C) बैरोमीटर
  • (D) वोल्टमीटर

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook