Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

31. मुम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज को कब मान्यता मिली ?

  • (A) 25 दिसम्बर. 1965 को
  • (B) 22 मई, 1950 को
  • (C) 13 अगस्त, 1957 को
  • (D) 12 जुलाई, 1960 को

ADVERTISEMENT

32. भारतीय रुपये के नोट पर कितनी भाषाओं में नोट के मुल्य का उल्लेख होता हैं ?

  • (A) 17 भाषाओं में
  • (B) 16 भाषाओं में
  • (C) 15 भाषाओं में
  • (D) 14 भाषाओं में

33. वह ऋणपत्र जिसके धन वापसी की समय सीमा निश्चित हो उसे कहॉं जाता हैं ?

  • (A) शोधनीय ऋणपत्र
  • (B) अशोधनीय ऋणपत्र
  • (C) परिवर्तनीय ऋणपत्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

34. निम्न में से किस ऋणपत्र की वापसी की कोई निश्चित समय नहीं हैं ?

  • (A) शोधनीय ऋणपत्र
  • (B) अपरिवर्तनीय ऋणपत्र
  • (C) अशोधनीय ऋणपत्र
  • (D) इनमे से कोई नही

35. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई थी ?

  • (A) 20 मार्च, 1960 में
  • (B) 16 सितम्बर, 1954 में
  • (C) 3 फरवरी, 1958 में
  • (D) 19 जनवरी, 1956 में

36. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुख्य कार्यालय कहॉं पर हैं ?

  • (A) जयपुर
  • (B) नई दिल्ली
  • (C) मुम्बई
  • (D) अहमदाबाद

ADVERTISEMENT

37. बैंक की नई शाखाऍं खोलने के लाइसेन्स किसके द्वारा जारी किए जाते हैं ?

  • (A) राज्य सरकार
  • (B) वित्त मन्त्रालय
  • (C) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
  • (D) इनमें से कोई नहीं

38. नदियों का देश किस देश को कहते हैै ?

  • (A) बांग्लादेश
  • (B) स्पेन
  • (C) ब्राज़ील
  • (D) भारत

39. पहला बायोमीट्रिक एटीएम किस बैंक ने स्थापित किया?

  • (A) भारतीय स्टेट बैंक ने
  • (B) पंजाब नेशनल बैंक ने
  • (C) यूनियन बैंक ने
  • (D) देना बैंक ने

40. किस बैंक को 2016 के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक घोषित किया गया है?

  • (A) देना बैंक
  • (B) यस बैंक
  • (C) करूर वैश्य बैंक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

41. धनशोधन क्या है?

  • (A) नकदी का स्वर्ण में परिवर्तन
  • (B) स्वर्ण का नकदी में परिवर्तन
  • (C) अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन
  • (D) आस्तियों का नकदी में परिवर्तन

42. सावधि और आवर्ती जमाएँ ?

  • (A) प्रतिदेय नहीं है
  • (B) सम्मत अवधि के बाद प्रतिदेय हैं
  • (C) जमाकर्ताओं की मृत्यु के बाद प्रतिदेय है
  • (D) माँग पर प्रतिदेय हैं

ADVERTISEMENT

43. हमारे देश में मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से क्या उपाय करता है?

  • (A) रेपोरिवर्स रेपो दर बढ़ाना
  • (B) CRR में वृद्धि
  • (C) SLR में वृद्धि
  • (D) मुद्रा आपूर्ति संकुचन

44. विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है?

  • (A) बंधक ऋण
  • (B) आवास ऋण
  • (C) टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण
  • (D) उपभोग ऋण

45. बचत बैंक पर देय ब्याज ?

  • (A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित नहीं है
  • (B) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है
  • (C) केन्द्र सरकार द्वारा विनियमित है
  • (D) राज्य सरकारों द्वारा विनियमित है

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook